मंडलेश्वर में भी बिना मास्क वाले नागरिकों पर की कार्यवाही


खरगोन 18 जुलाई 2020। शनिवार को नगर परिषद मंडलेश्वर में बगैर माक्स लगाए घूम रहे टू-व्हीलर, फोर-व्हीलर एवं आवागमन कर रहे 45 नागरिकों पर चालानी कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान कुल 4500 रूपए की वसूली की गई। वहीं कोरोना संक्रमण फैलने से बचाव के लिए दुकानदार, छोटे फुटकर, फल फ्रूट ठेला व्यवसाईयों को माक्स लगाने व सेनिटाईजर का उपयोग करने की समझाईश दी। कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार सिसोदिया, सीएमओ करोसिया, राजस्व प्रभारी वर्मा सहित सहायक दरोगा उपस्थित रहे।


Comments