मास्क पहनना अनिवार्य, नगरीय निकायों को बड़ी संख्या में चालान बनाने के निर्देश
करोना की रोकथाम के लिए नई रूपरेखा तय करने के लिए बैठक संपन्न हुई
खरगोन 27 जुलाई 2020। स्वामी विवेकानंद सभागृह में सोमवार दोपहर को कोरोना की रोकथाम और पहचान के लिए नई रूपरेखा तय करने के लिए उच्च अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने खंडवा और बुरहानपुर जिलो में जिस कार्ययोजना पर कार्य किया जा रहा है, उनकी कार्य योजना को ध्यान में रखते हुए खरगोन में नई उपायों को लेकर चिंतन-मनन किया गया। आयोजित हुई बैठक में बचाव, डेटा कलेक्शन, मॉनिटरिंग, होम कोरोनटाईन, नियमों के पालन और कांटेक्ट डिस्ट्री पर जोर दिया गया। खरगोन में अब तक जिन बिंदुओं पर कार्य किया जा रहा, उसको सख्ती से पालन कराने पर चर्चा की गई। कलेक्टर श्री डाड ने बैठक में मौजूद नपा सीएमओ प्रियंका पटेल को निर्देश दिए कि सभी नगरीय निकायों में बिना मास्क पहन कर घूमने वाले लोगों पर चालानी कार्यवाही को तेज करें। बिना मास्क के घूमना भी बंद कराना होगा। हर नगर पालिका को बताएं की मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। पहली बार बिना मास्क के देखे जाने पर 100 रुपए का चालान और दोबारा बिना मास्क के दिखाई दे, तो दंडात्मक कार्यवाही करने के स्पष्ट निर्देश दिए। ऐसे लोगों पर 188 का प्रकरण दर्ज करने से पीछे न हटे। वहीं दुकानदारों को बताए कि दुकानों के बाहर गोल घेरे आवश्यक रूप से बनाएं। जो दुकानें बिना गोल घेरे के प्रारंभ होती है और वहां ग्राहक खड़े है, तो वह दुकान नही चलेगी, तुरंत बंद कराने की कार्यवाही की जाएं।
================
खरगोन आने वाले 13 मार्ग पर बनेगी कांपैक्ट चेक पोस्ट
================
बैठक में बाहर से आने वालों लोगों पर निगरानी और डेटा एकत्रीकरण के लिए खरगोन को आने वाले 13 मार्गों पर कांपेक्ट चेक पोस्ट बनाने पर चर्चा की गई। इन चेक पोस्ट पर पुलिस, राजस्व और पंचायत के कर्मचारी उपस्थित रहेंगे, जो हॉट स्पॉट से आने वाले लोगों की आवश्यक जांच करने के साथ-साथ उनके गणतव्य स्थान का नाम पता व मोबाईल नंबर लेंगे। चेक पोस्ट जामगेट, गड़ी मार्ग, धामनोद-महेश्वर मार्ग पर स्थित सीमा पर, पानवा, टेमला रोड, ऊन, भादलपुरा-भीकनगांव, हेला पड़ावा, शैरी नाका, सिरवेल, ग्वालूघाट, औखला, मोरटक्का और वांचू पाईंट पर कुल 13 स्थानों पर चेक पोस्ट स्थापित होगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान, जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल, अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल, एएसपी श्री जितेंद्र पंवार, एसडीएम अभिषेक गहलोत, एसडीओपी ग्लेडविन ई-कार, सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर और आरआई रेखा रावत उपस्थित रहीं।
================
जिला स्तर पर सेंट्रल कंट्रोल रूम और अनुभागों में सब कंट्रोल रूम बनेंगे
================
बैठक में निर्धारित हुआ कि समस्त अनुभागों में कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएंगे। ये सभी कंट्रोल रूम जिला स्तर पर बनने वाले सेंट्रल कंट्रोल रूम से कनेक्ट होंगे, जिन पर लगातार सूचनाओं और जानकारियां ली और दी जाएगी। ये कंट्रोल रूम डिप्टी कलेक्टर रैंक के अधिकारी की देखरेख में संचालित होंगे। बैठक में होम कोरोनटाईन को लेकर भी विस्तृत रूप से चर्चा की गई। होम कोरोनटाईन पर नजर रखने वाली टीम को भी कंट्रोल रूम की जानकारियां उपलब्ध कराई जाएगी तथा उन्हें प्रशिक्षित भी किया जाएगा। कांटेक्ट ट्रेसिंग को लेकर निर्णय हुआ कि रिपोर्ट आने के तत्काल बाद से जानकारी जुटाई जाएगी। 48 घंटे में टेस्ट के बाद सैंपल और फिर 2 दिन के आईसोलेशन में रखा जाएगा।
Comments
Post a Comment