मास्क नहीं पहने वाले 123 लोगों के बनाए चालान
खरगोन 25 जुलाई 2020। नपा द्वारा मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर कार्यवाही करने के लिए शहर में गायत्री मंदिर तिराहा, पोस्ट ऑफिस चौराहा एवं बावड़ी बस स्टैंड पर टेंट लगाकर दल निगरानी रख रहा है। शनिवार बिना मास्क वाले ऐसे 123 लोगों पर कार्यवाही की गई। नपा स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चित्ते ने बताया कि शनिवार को 123 लोगों पर कार्यवाही कर चालान बनाए गए। इस दौरान कुल 12 हजार 300 रूपए का राजस्व वसूला गया।
Comments
Post a Comment