लोहे का छुरा लहराने वाले को भेजा जेल

 


शाजापुर । जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार ने बताया कि, न्यायालय श्रीमान जेएमएफसी महोदय शुजालपुर द्वारा आरोपी लक्ष्‍मीनारायण पिता करणसिंह मेवाडा उम्र 40 वर्ष निवासी राणाखेडा का जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया।


 


 सहा.जिला मीडिया प्रभारी संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्‍त जानकारी अनुसार दिनांक 18/07/2020 को थाना अकोदिया के प्रधान आरक्षक मोहनलाल पवांर को मिली मुखबिर दवारा सुचना पर वह ग्राम राणाखेडा पहुचे । पंचान हेमंत, अभिजीत के समक्ष लोहे का धारदार छुरा लहराने वाले आरोपी लक्ष्‍मीनारायण से छुरा जप्‍त कर उसे गिरुफतार कर थाना अकोदिया लाये । थाने पर आरोपी के विरूद अपराध पंजीबद् किया गया। आज दिनांक 19/07/2020 को आरोपी को सक्षम न्‍यायालय मे प्रस्‍तुत किया जहां से माननीय न्‍यायालय दवारा आरोपी का जेल वारंट बनाकर उसे उप जेल शुजालपुर भेजा गया।


 


 


Comments