लार की बीमारी के लिए पशुओं को लगाया जा रहा है टीका

खरगोन 21 जुलाई 2020। पशुओं में होने वाली संक्रामक बीमारी खुरपका मुहपका रोग (बीमारी का स्थानीय नाम लार) के उपचार के लिए राष्ट्रीय रोग नियंत्रण कार्यक्रम (एनएडीसीपी) अंतर्गत संपूर्ण जिले में पशुपालन विभाग द्वारा 30 अगस्त तक चला जा रहा है। विभाग के उप संचालक डॉ. राजू रावत ने बताया कि जिले में अभियान 15 जुलाई से प्रारंभ हो गया है, जो 30 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान जिले की 8.5 लाख पशुओं को टीकाकरण किया जाएगा। इनमें 6.15 लाख गौवंशीय व 2.69 लाख भैंसवंशीय पशु शामिल है। उप संचालक डॉ. रावत ने कहा कि पशुपालक भारत सरकार की इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं तथा अपने पशुओं में होने वाली लार की बीमारी का टीकाकरण तथा यूनिक आईडी टेग भी लगवाएं।


Comments