खरगोन शहर में दौड़ रहे ओवरलौडिग रेत के डंपर पर की कार्रवाई

-


 


 


खरगोन : ( मनीष मड़ाहर ) रेत के परिवहन पर पुलिस ने कार्यवाही की, लेकिन खनिज विभाग गहरी नींद में सोया हुआ है। जबकि पुलिस विभाग के द्वारा की गई जाँच के दौरान बात सामने आई कि रेत से भरा डंपर जिसमें खनिज परिवहन से संबंधित जो दस्तावेज पाये गये उनका अध्ययन करने के लिये केस दर्ज कर प्रकरण खनिज विभाग भिजवा दिया है । फिलहाल आगामी कार्यवाही के लिये डंपर को पुलिस अभिरक्षा में खड़ा कराया गया। इस डंपर पर जो रेत वो अवैध थी उसे परिवहन किया जा रहा था। पुलिस तो अपनी जिम्मेदारी निभा रही है, लेकिन संबंधित विभाग गहरी नींद में सोया हुआ है। रेत के सौदागरों ने इस कारोबार से गाढ़ी कमाई की है। जिनका जिला प्रशासन और खनिज विभाग कांधे से कांधा मिलाकर साथ दे रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर निम्रस्तर के अधिकारी माफियाओं की सरगुलामी कर रहे हैं। आये दिन अखबारों में शिकायतों के तौर पर रेत खनन से जुड़ी मामलों को उजागर किया जा रहा है, लेकिन प्रशासनिक नुमाईंदे कार्यवाही से बच रहे हैं।


खरगोन टी आई जगदीश गोयल के अनुसार पुलिस अधीक्षक ने कसरावद रोड पर मनीष मार्किट के पास से गुजरते हुए देखा , डंपर में ऊपर तक बालू रेत भरी होने पर पुलिस अधीक्षक ने डंपर को रोक कर जब्ती की कार्यवाही की । कसरावद रोड से जब्त बालू रेत के ओवरलोड डंपर क्रमांक एमपी 10 एच 0826 को जप्त कर थाना कोतवाली में खड़ा करवाया गया है ।


जिले में अवैध रेत का यह कारोबार इस कदर बढ़ गया है कि माफिया और रेत के सौदागर पर्यावरण नियमावली को ताक पर रख कर अपनी रोटी सेंकने में लगे हुये हैं और जिला प्रशासन उनके साथ भाईचारा निभा रहे है। रेत के मसले पर विभाग को लगातार शिकायते प्राप्त हो रही है, फिर भी खनिज विभाग की कार्यवाही शून्य है। जिस थाली में खा रहे हैं उसी में छेद करने की तर्ज पर काम करने वाला खनिज विभाग शासन के खजाने में भरने वाला राजस्व जिसको क्षति पहुंचाने से जरा भी गुरेज नहीं कर रहे हैं।


 


इनका कहना है।


 


नानपुर अलीराजपुर से खरगोन के लिये निकले डंपर के विरूद्ध रेत का परिवहन करने के संबंध में अग्रिम कार्यवाही के लिये प्रकरण खनिज अधिकारी को भेजा गया है। जगदीश गोयल , टी आई खरगोन।


 


खनिज निरीक्षक रीना पाठक से जब जानकारी चाही गई तो उन्होंने फोन नही उठाया।।


 


अब देखूंगा जो भी नियम में आएगा कार्यवाही करेंगें- जानेश्वर तिवारी ,खनिज अधिकारी, खनिज विभाग खरगोन


Comments