खरगोन सीआईएसएफ ने पित्र पर्व पर लगाए 1000 पौधे

 


बैडिया (राजेंद्र नामदेव) बैडिया के निकट खरगोन रोड़ पर ग्राम पंचायत अम्बा के नवलपुरा मे सी आई एस एफ बड़वाह के जवानों ने श्रमदान कर पितृ पर्वत भीलट टेकरी अम्बा मे निम पीपल बरगद करोज के 1 हजार पोधे वन विभाग एव राजस्व विभाग के सहयोग से लगाये गये गत वर्ष भी ईस पर्वत पर 2500 सो पोधों का वृक्षा रोपण विधायक सचिन बिरला एव कलेक्टर गोपालचन्द्र डाड एव तत्कालीन एस पी सुनील कुमार पाडेय एव प्रशासन की टीम व्दारा किया गया था जिसका जिम्मा ग्राम पंचायत अम्बा एव युवाओं के सपुर्द किया था जिसमे कितने ही पोधे 8/9 फीट के पेड़ बन कर लहरा रहे । यहा पोधो को पानी के लिए ऊपर टेंक बना जिसके जरिए पानी दीया जाता है टेंक मे पानी नदी एव कुओ से पाईप लाईन के व्दारा पहुचाया जा रहा साथ ही पर्वत पर सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य भी जारी है एव जन सहयोग से भिलट देव का मंदिर भी बना है ईस अवसर पर एस डी एम मीलींद ढोके सी आई एस एफ उप महानिदेशक हेमराज गुप्ता डी एफ ओ चंदुसिग चोहान जनपद सी ई ओ बाबुलाल पवार नायब तहसीलदार कृष्णा पटेल डिप्टी रेंजर श्रीराम पांडेय डाक्टर हंसा पाटीदार एस डी ओ संजय चोबे सब ईजनीयर संजय कुमरावत पी सी ओ संतोष मिश्रा मनोज खेड़े सरपंच भागचंद सचिव गुलाब कनासे श्यामलाल यादव उपस्थित थे


Comments