खरगोन नाग पंचमी पर दाम खेड़ा मंदिर परिसर में लगने वाला मेला इस वर्ष नहीं लगेगा
- फिजिकल डिस्टेंस व मास्क के बिना मंदिर में प्रवेश पर रोक, प्रसाद वितरण भी नहीं होगा
*खरगोन।* कोरोना संक्रमण की गम्भीरता को देखते हुए इस वर्ष नगर के प्रसिद्ध श्री दामखेड़ा नागराज मंदिर पर वार्षिक मेले का आयोजन नहीं होगा। श्रद्धालु बगैर मास्क व फिजिकल डिस्टेंस के मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। साथ ही महाप्रसादी का वितरण भी नहीं होगा। यह निर्णय रविवार को मंदिर समिति की बैठक में लिया गया।
प्रतिवर्षानुसार पवित्र श्रावण मास में 25 जुलाई शनिवार को नागपंचमी मनाई जाएगी। पर्व को दृष्टिगत रखते हुए श्री दामखेड़ा नागराज मंदिर समिति खरगोन की बैठक स्थानीय राधाकुंज मांगलिक परिसर में समिति अध्यक्ष नवनीतलाल भंडारी की अध्यक्षता तथा समस्त पदाधिकारीगण व सदस्यों की उपस्थिति में हुई। कोरोना संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए बैठक में इस वर्ष नागपंचमी सादगीपूर्वक मनाने पर सहमति बनी। निर्णयानुसार नागपंचमी पर मंदिर परिसर में लगने वाला एक दिवसीय वार्षिक मेला इस वर्ष पूर्णतः स्थगित रहेगा। मंदिर परिसर में नारियल, प्रसादी, स्वल्पाहार, खिलौने आदि की दुकानें नहीं लगाई जा सकेगी। श्रद्धालुओं को मास्क पहनकर आने व फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने पर ही प्रवेश दिया जाएगा। मंदिर समिति द्वारा नाग देवता की पूजा-अर्चना सहित शेष कार्य विधिवत ही होंगे। शासन-प्रशासन द्वारा जारी नियमों का पूर्णतः पालन किया जाएगा। बैठक में उपाध्यक्ष वृंदावन महाजन, सचिव द्वारकादास महाजन, कोषाध्यक्ष रमेश काकू, सदस्य राजेश महाजन प्रगति, द्वारकादास महाजन, कैलाश काकू, मधु भावसार, मनोहर भावसार, नवनीतलाल अलंकार, गणपति महाजन, अजय महाजन, मनोज राजा, नितिन महाजन, रोहित महाजन, श्याम पायल, श्याम महाजन रेडीमेड, विनोद महाजन, नीरज महाजन, सुनील दलवे, जितेंद्र गुप्ता, रामकृष्ण गुप्ता एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment