खरगोन लॉकडाउन में पुलिस ने वाहन चालकों को दी हिदायत

लॉक डाउन में पुलिस ने वाहन चालकों को दी हिदायत


 


 बैडिया (राजेन्द्र नामदेव)शासन द्वारा एक दिन के लॉक डाउन में रविवार को पुलिस नगर के बस स्टैंड पर मुस्तेदी से खड़ी रही । लॉक डाउन के बाद भी वाहन बाजार घूमते दिखाई दिए । वाहन चालकों को पुलिस ने रोककर समझाइस देकर कहा कि बिना मास्क लगाए घर से बाहर नही निकले । वही वाहन चालकों को पुलिस ने हिदायत दी की बिना वजह से घर से बाहर नही निकले । मालूम हो कि रविवार को बैडिया नगर में हाट्ट बाजार लगता हैं । इस दिन नगर में भीड़ लगी रहती थी । लेकिन लॉक डाउन के कारण बाजार में दुकानों पर तालाबंदी लगी हुई थी । केवल मेडिकल दुकाने खुली हुई थी । वही थाने से एएसआई मोहसिन अली खान, आरक्षक रोबी यादव, कन्हैया नागर व पुलिस सहयोगी राकेश वर्मा, मुन्ना खान द्वारा लॉक डाउन के तहत बस स्टैंड पर उपस्थित थे ।


Comments