खरगोन जिले के बैडिया में अवैध रेत भरे तीन ट्रैक्टर पुलिस ने जप्त किए

 


 


बैडिया (राजेन्द्र नामदेव)अवैध रेत से भरे काली व बालू रेत से भरे तीन ट्रैक्टरो को पुलिस ने जब्त की । पुलिस ने बताया कि गुरुवार को अवैध रूप से काली रेत का भरा हुआ एक ट्रैक्टर व दो ट्रैक्टर बालू रेत के ले जाते समय पकड़ा गया । जिनसे पूछताछ करने पर रॉयल्टी का नहीं होना बताया गया । एक ट्रैक्टर जिसमें काली रेत थी उसके चालक का नाम विजय पिता मांगीलाल प्रजापति निवासी सांगवी एवं दो बालू रेत के ट्रैक्टर के चालक राजू पिता शंकर निवासी रावेरखेड़ी व लक्ष्मी नारायण पिता भागीरथ गुर्जर निवासी रावेरखेड़ी को गिरफ्तार किया गया । जिन पर खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई कर तीनो ट्रैक्टर जप्त कर बैडिया थाना पर रखा गया ।


Comments