खरगोन हिंदू जागरण मंच खरगोन विभाग बैठक संपन्न
खरगोन -- हिन्दू जागरण मंच की खरगोन विभाग बैठक मंगलवार को संपन्न हुई बैठक में प्रांत अध्यक्ष आशीष जी बासु ने संगठन विस्तार व आने वाले कार्यक्रमों के विषय में चर्चा की वही हिंदू जागरण मंच खरगोन विभाग में संगठन में सक्रिय रूप से कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को प्रांत अध्यक्ष आशीष बासु की स्वीकृति से विभाग संयोजक डालूराम जी पाटीदार ने अधिवक्ता जितेंद्र पटेल कसरावद को खरगोन जिलाअध्यक्ष संजय जी सोनी खरगोन को जिला संपर्क प्रमुख आकाश ठाकुर बिस्टान को जिला युवा वाहिनी प्रमुख सुश्री गुरप्रीत कौर को बड़वाह जिला विधि प्रमुख श्रवण शर्मा को बेटी बचाओ प्रमुख निषाद कोष्टि को जिला संपर्क प्रमुख बडवानी यशवंत जी धनगर को जिला युवा वाहिनी प्रमुख बडवानी जगदीश जी व्यास महामंत्री सेंधवा को दायित्व सोपे गये
Comments
Post a Comment