खरगोन दुष्कर्म करने वाले आरोपी को जेल भेजा

 


खरगोन 06 जुलाई 2020/ नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी की विशेष न्यायालय पॉक्सों बड़वाह ने जमानत खारिज कर जेल भेज दिया है। जिला लोक अभियोजन अधिकारी रमेश विजारनया ने बताया कि 23 मार्च 2020 को जब फरियादी मजदूरी करने गया और जब वापस आकर देखा तो उसकी बालिका घर पर नहीं थी। इस आशय की रिपोर्ट फरियादी ने पुलिस थाना बलवाड़ा में दर्ज कराई। थाना बलवाड़ा द्वारा चिकडाल्या जिला खंडवा निवासी धनिया उर्फ धन्नालाल के कब्जे से पीड़िता को दस्तयाब कर पीड़िता के कथन लिए। पीड़िता ने कथम में बताया कि आरोपी धनिया उर्फ धन्नालाल उसे बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया था और उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस थाना बलवाड़ा ने आरोपी धनिया को गिरफ्तार कर न्यायालय बड़वाह में पेश किया। यहां विशेष लोक अभियोजक बड़वाह चंपालाल मुजाल्दे ने आरोपी की जमानत आवेदन का विरोध किया, जिससे सहमत होकर न्यायालय ने आरोपी की जमानत आवेदन खारिज कर उसे जेल भेज दिया।


Comments