खरगोन अवैध रेत कारोबार पर पुलिस अधीक्षक ने की कारवाई
*रेत माफ़ियाओं में हड़कंप लेकिन खनिज अमला अब भी उदासीन।*
*नवागत पुलिस कप्तान की मुस्तैद कार्यप्रणाली ने अवैध रेत कारोबारियों की नींद उड़ा दी है। खनिज विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता के चलते अरसे से रेतमाफ़ियाओं के हौसलें बुलंद हैं, लेकिन पुलिस कप्तान शैलेंद्रसिंह चौहान के जिले की बागडौर संभालते ही अवैध बालू रेत से ओवरलौडिंग डम्परों की लगातार धरपकड़ से अवैध रेत कारोबार से जुड़े लोग सकते में है। गुरुवार रेत से भरे डम्पर पर कार्रवाई बाद शुक्रवार को भी बालू रेत से ओवरलौड भरे पांच डम्पर कप्तान की मुस्तैद नज़रों से नहीं बच पाये। सभी वाहनों को जब्त कर शहर कोतवाली में खड़ा किया जाकर डम्पर मालिकों के खिलाफ प्रकरण बनाये गये।*
*खरगोन : ( मनीष मड़ाहर ) बालू रेत के ओवरलोडिंग डम्परों के खिलाफ नवागंतुक पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिये हैं। 24 घंटे में 7 बालू रेत के ओवरलोडिंग डम्परों को पकड़ कर थाने में खड़ा करने से खनिज माफियाओं में हड़कंप मच गया। पुलिस विभाग की चुस्त कार्यवाही ने खनिज विभाग ओर खनिज अधिकारी की सुस्त कार्यप्रणाली की पोल खोल दी है । अलीराजपुर से प्रतिदिन ओवर लोड होकर राजस्व चोरी कर अवैध रूप से बालू रेती के डंपर आ रहे हैं। इसको लेकर पुलिस ने शुक्रवार को सुबह 11 बजे कार्रवाई कर 6 डंपर जब्त किए। पुलिस विभाग ने सभी 6 डंपरों को थाने में खड़े किए। पुलिस विभाग ने प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की। इस कार्रवाई से रेत माफिया मे हडकंप मच गया।*
*खनिज विभाग निष्क्रिय क्यो ?*
*नगर सहित आसपास के क्षेत्राें में बड़ी मात्रा में रेत का अवैध परिवहन और उत्खनन किया जा रहा है। माफिया बेखौफ होकर अवैध रूप से परिवहन और अवैध उत्खनन कर रहे हैं। पुलिस की कार्यवाही से खनिज विभाग सवालों के घेरे में नज़र आ रहा है आखिर खनिज विभाग क्यों नहीं अवैध डम्परों व भारी वाहनों पर प्रभावी कार्रवाई करता, या तो इनकी मिलीभगत है या किसी दबाव में इस कार्रवाई को अंजाम नहीं दे पाते। इलाके कि सड़कों की हालत इतनी दयनीय हो गई है । इन भारी वाहनों व डम्परों के कारण कि छोटे छोटे वाहनों को निकलने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । कई बार खबरों के माध्यम से खनिज विभाग को अवगत भी कराया पर खनिज विभाग के कानों पर अभी तक कोई असर नहीं हुआ है और ना ही किसी प्रभावी कार्रवाई को खुद कर अंजाम दिया है।*
*इन वाहनों पर हुई कार्यवाही।*
GJ01-FT 9011
GJ01-HT 8011
GJ18-BT 2660
GJ01-HT 9011
GJ01-BT 2921
GJ01-FT 9367
*इनका कहना है ।*
113 घारा में केस दर्ज कर प्रकरण कोर्ट ओर खनिज विभाग की ओर भेज दिया जाएगा । ओवरलोडिंग की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। *जगदीश गोयल, टीआई खरगोन।*
Comments
Post a Comment