खरगोन अज्ञात आरोपी पर ₹5000 का इनाम घोषित

अज्ञात आरोपी पर 5 हजार रूपए का इनाम घोषित


 


खरगोन 09 जुलाई 2020/ पुलिस अधीक्षक  शैलेंद्रसिंह चौहान ने हत्या करने वाले अज्ञात आरोपी पर 5 हजार रूपए का इनाम घोषित किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 मार्च 2018 को थाना बलवाड़ा में कैलाश पिता दयाराम हिरवे निवासी कोटवार खुर्द की सूचना पर थाने में मर्ग क्रमांक 6/2018 धारा 174 जाफौ का पंजीबद्ध किया गया। मर्ग जांच व कथन के अनुसार मृतक दयाराम पिता बनसिंह हिरवे निवासी कोटवर खुर्द को मृत्यू पूर्व किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मुंह व गला दबाकर हत्या की गई थी। मर्ग जांच से थाना बलवाड़ा पर अपराध 48/2018 धारा 302 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी की तलाशी के हर संभव प्रयास किए गए, लेकिन वह अब भी फरार है। पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने कहा कि अज्ञात आरोपी की सूचना देने या उसकी बंदी बनवाने में पुलिस की मदद करने वाले को घोषित इनाम दिया जाएगा।


Comments