खरगोन 19 साल से फरार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा
खरगोन 10 जुलाई 2020/ थाना कसरावद के एक प्रकरण में 19 साल से फरार आरोपी पुलिस के हत्थे आखिरकार चढ़ गया है। पुलिस ने उसे खरगोन न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 1 से 31 जुलाई तक गिरफ्तारी एवं स्थाई वारंट की तामिली कराने के लिए निर्देश प्राप्त हुए है। निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक शैलेंद्रसिंह चौहान के निर्देशन, एएसपी जितेंद्रसिंह पंवार के कुशल मार्गदर्शन में जिले के लंबित स्थाई, फरारी, व गिरफ्तारी वारंट तामिली कराने के लिए समस्त एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए है। इसी के अंतर्गत थाना कसरावद के अपराध में फरार आरोपी शंकर पिता हरजी निवासी नागलवाड़ी जिला बड़वानी का वारंट उच्च न्यायालय खंडपीठ इंदौर के सीआरए नंबर 1122/2000 18.08.2015 धारा 147, 366, 149, 452, 149 में स्थाई वारंटी जारी किया गया था। आरोपी वर्ष 2000 से फरार चल रहा था। मुखबीर की सूचना पर फरार वारंटी की तलाश के लिए ग्राम साहूखेड़ा थाना चौपड़ा जिला जलगांव महाराष्ट्र रवाना किया गया। यहां से 7 जुलाई को आरोपी शंकर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी को पुलिस ने खरगोन न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस दौरान कार्यवाही में थाना प्रभारी माधवसिंह ठाकुर, सउनि अजय कुमार झा, प्रआर दिलीप भुट्टो, रविंद्र चौहान, आर लालचंद व सचिन शामिल रहे।
Comments
Post a Comment