कंटेनमेंट क्षेत्रों में निगरानी के लिए इंसिडेंट कमांडरों को किया नियुक्त

 


खरगोन 20 जुलाई 2020। जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए विभिन्न क्षेत्रों में बनाए गए कंटेनमेंट क्षेत्रों की निगरानी के लिए कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड इंसिडेंट कमांडरों को नियुक्त किया गया है। इनमें खरगोन शहर के लिए कंटेनमेंट क्षेत्रों के लिए एसडीएम अभिषेक गेहलोत तथा खरगोन ग्रामीण के कंटेनमेंट क्षेत्रों लिए खरगोन तहसीलदार आरसी खतेड़िया को इंसिडेंट कमांडर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा गोगावां के लिए खरगोन तहसीलदार आरसी खतेड़िया, सेगांव के लिए तहसीलदार राधेश्याम पाटीदार, भगवानपुरा के लिए नायब तहसीलदार केश्या सोलंकी, भीकनगांव शहर व झिरन्या के लिए एसडीएम बीएस सोलंकी, भीकनगांव ग्रामीण के लिए तहसीलदार श्रीमती देवकुंवर सोलंकी, सनावद व बड़वाह शहर के लिए मिलिंद ढ़ोंके, सनावद व ग्रामीण बड़वाह ग्रामीण के लिए डिप्टी कलेक्टर राहुल चौहान, मंडलेश्वर शहर के लिए एसडीएम आनंदसिंह राजावत, महेश्वर ग्रामीण के लिए तहसीलदार देवदत्त शर्मा, कसरावद शहर के लिए एसडीएम श्रीमती नेहा शिवहरे तथा कसरावद ग्रामीण के लिए तहसीलदार विवेक सोनकर को इंसिडेंट कमांडर नियुक्त किया गया है। नियुक्त सभी इंसिडेंट कमांडर संबंधित क्षेत्र के पुलिस अधिकारी, राजस्व अधिकारी व नपा/ जनपद पंचायत के अधिकारी के साथ कंटेनमेंट एरिया पर सतत् निगरानी रखते हुए कंटेनमेंट एरिया में मार्गदर्शिका का पालन करवाना सुनिश्चिित करेंगे।


Comments