जुआं खेलने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
खरगोन 28 जुलाई 2020/ गत सोमवार को थाना बलकवाड़ा पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम टेमरनी सामुदायिक भवन के पास रास्ता पर बिजली के खंबे की लाईट के नीचे रास्ते पर पाल बीछाकर 4-5 लोग बैठकर जुआ खेल रहे है। मुखबीर कि सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सउनि राजेंद्रसिंह चौहान, हमराह फोर्स ग्राम टेमरनी सामुदायिक भवन के पास पहुंचे, जहां पर 5 लोग पैसों का हार-जीत का दाव लगाकर मांग पत्ते का जुआ खेल रहे थे। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर 3 आरोपियों को मौके पर पकड़ा तथा पकडे गए आरोपियों से 20 हजार 900 रुपए सहित 3 मोटर सायकल व 3 मोबाईल जब्त किए। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में अपना नाम अशोक पिता मथुरालाल पाटीदार निवासी टेमरनी, भीलु पिता छितु निवासी बोरावां तथा सौदानसिंह पिता बाबुसिंह निवासी काकरिया का होना बताया। अरोपियों के कृत्य पर थाना बलकवाड़ा में अपराध क्रमांक 228/2020 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्व कर अनुसंधान में लिया गय़ा। फरार 2 आरोपियों की तालाशी जारी है। कार्यवाही में आर दीपक बैरागी, विकास डावर, संजय व इडलसिंह की सराहनीय भूमिका रहीं।
Comments
Post a Comment