जिले में रविवार व सोमवार को रहेगा टोटल लॉकडाउन

 


जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न


 


खरगोन 21 जुलाई 2020। गत दिवस मप्र शासन द्वारा संपूर्ण प्रदेश में सप्ताह में दो दिन टोटल लॉकडाउन करने के आदेश वीसी के माध्यम से दिए गए। प्रत्येक जिले को यह सुविधा भी दी गई कि स्थानीय स्तर पर गठित जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह दो दिन निर्धारित करें, जिन दिनों में जिले की सीमा पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया जाना है। मंगलवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में आयोजित हुई जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक में सदस्यों ने रविवार व सोमवार को जिले की सीमा में टोटल लॉकडाउन करने पर सहमति दी। अब जिले में दो दिन पूर्ण लॉकडाउन रविवार व सोमवार को रखा जाएगा। कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने आदेश में जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि ईमानदारी के साथ दो दिनों के इस लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित करें, अन्यथा सख्त कार्यवाही से कोई बच नहीं पाएगा। इसके अलावा खरगोन अब खंडवा, इंदौर, महाराष्ट्र व गुजरात की ओर तथा बड़वानी के चारों दिशाओं से कोरोना संक्रमण फैलने लगा है। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि स्वयं को बचाते हुए समाज को भी बचाएं। लॉकडाउन की अवधि में केवल अत्यावश्यक सेवाओं वाले विभाग ही खुलेंगे और इन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को ही छूट रहेगी। बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान ने सभागृह से तथा कलेक्टर श्री डाड ने अपने घर से ही वीसी के माध्यम से बैठक में सहभागिता की। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल, एसडीएम अभिषेक गेहलोत, सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर, होम कमांडेड एसके लश्करी, जन अभियान परिषद के विजय शर्मा, डॉ. जेसी पालीवाल, नपा के स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चित्ते, डॉ. अजय जैन, शैलेष महाजन, ओम पाटीदार, अमित महाजन, अलताफ आजाद सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


=================


शादी समारोह में अब 50 नहीं 20 को मिलेगी अनुमति


=================


बैठक में शादी के समारोह व अन्य धार्मिक आयोजनों को लेकर सदस्यों ने विस्तार से चर्चा की। मप्र शासन द्वारा जारी नए आदेशानुसार अब शादी के आयोजनों में 20 व्यक्तियों को ही अनुमति प्रदान की गई है। पूर्व में 50 व्यक्तियों की अनुमति वाले आदेश को रद्द कर दिया गया है। इस तरह दोनों पक्षों को अब 10-10 मेहमानों के साथ ही शादी करनी होगी। कोरोना संक्रमण में कांटेक्ट ट्रेसिंग को ध्यान में रखते हुए अब बैठक में संकट प्रबंधन समुह के साथ भी पॉजिटिव आए व्यक्तियों के संपर्क के बारे में विस्तार से चर्चा की जाएगी। लॉकडाउन के दौरान बैठक में पॉजिटिव आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के कांटेक्ट ट्रेसिंग पर चर्चा होती रहीं है। इस संबंध में सदस्यों से आवश्यक सहयोग भी लिया जाएगा। जिले में बड़वानी, खंडवा, बुरहानपुर, धार, झाबुआ व अलीराजपुर जिलों से अधिक संख्या में सैंपल लिए गए है। इसलिए यहां पॉजिटिव के मरीज भी ज्यादा सामने आए है। इस पर सदस्यों ने सरहाना करते हुए सैंपल नियमित लेने की बात रखीं।


=================


दामखेड़ा मंदिर में नागपंचमी पर प्रवेश प्रतिबंध


=================


जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक में दामखेड़ा मंदिर समिति और शिवडोला समिति के सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया था। दोनों ही समिति के सदस्यों को दामखेड़ा मंदिर व शिवडोला के धार्मिक आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। दामखेड़ा मंदिर समिति के सदस्यों के साथ समुह ने चर्चा करते हुए तय किया कि नागपंचमी के अवसर पर मंदिर परिसर में न तो प्रसादी व भंडारे का वितरण होगा और नहीं मेला आयोजित होगा। मंदिर में पूजा-अर्चना केवल दामखेड़ा मंदिर के पुजारी, पदाधिकारी और समिति के सदस्य 5-5 के समुह में आकर करेंगे। जबकि आगामी 5 अगस्त भादव बदी दूज को प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला शिवडोला के आयोजन को लेकर मप्र शासन के गृह मंत्रालय से मार्गदर्शन लिया जाएगा। हालांकि मप्र शासन के आदेशानुसार प्रदेश में किसी भी प्रकार के धार्मिक, सामुहिक, रैली, धरना प्रदर्शन व जुलूस पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है, लेकिन शिवडोला समिति अध्यक्ष नवनीत भंडारी, संरक्षक मनोहर भावसार एवं हरिश गोस्वामी ने बताया कि श्रावण मास में उज्जैन महाकालेश्वर तथा औंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग की पालकी यात्रा शर्तों के साथ निकाली गई है। इसी तरह यदि प्रशासन शिव पालकी के आयोजन की अनुमति प्रदान करने पर विचार करने का निवेदन किया। कलेक्टर श्री डाड व पुलिस अधीक्षक श्री चौहान ने कहा कि उज्जैन व औंकारेश्वर में आयोजित हुई धार्मिक समारोह की तरह खरगोन में आयोजन को लेकर शासन से मार्गदर्शन मांगा जाएगा।


Comments