इंसिडेंट कमांडर ने बड़वाह के कंटेनमेंट क्षेत्रों का किया अवलोकन


खरगोन 22 जुलाई 2020। इंसिडेंट कमांडर डिप्टी कलेक्टर राहुल चौहान ने अपने दल-बल के साथ बुधवार को बड़वा हके कंटेनमेंट क्षेत्रों का अवलोकन किया। इस दौरान वे दोपहर 1 बजे तारा नगर वाले कंटेनमेंट क्षेत्र में पहुंचे। यहां उन्होंने ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति कंटेनमेंट क्षेत्र से बाहर नहीं जाएं। इसके पश्चात मनिहार कंटेनमेंट पहुंचे। यहां भी उन्होंने आशा कार्यकर्ता को निगरानी रखने के निर्देश दिए। इसके पश्चात ग्राम खोड़ी, नाया, चिचला सहित अन्य पंचायतों के कंटेनमेंट क्षेत्रों का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार टी विसके, एसआई आरएस राजपूत, पटवारी अजय जैन उपस्थित रहे।


Comments