हायर सेकेंडरी के परीक्षा परिणाम घोषित
छात्राओं का 82.37 प्रतिशत और छात्रों का 74.55 प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम
खरगोन 27 जुलाई 2020। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हायर सेकेंडरी के परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित कर दिए है। घोषित परीक्षा परिणाम में जिले में छात्राओं का 82.37 और छात्रों का 74.55 सफलता का प्रतिशत रहा है। जिले का कुल 78.58 परीक्षा परिणाम रहा। जिला शिक्षा अधिकारी केके डोंगरे ने बताया कि प्रदेश के प्राणिव्य सूची में ललित कला एवं गृह विज्ञान विषय में कन्या उमावि महेश्वर की हमीदा अंसारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह सर्वश्रृेष्ठ जिलों की सूची में खरगोन ने 5वां स्थान प्राप्त किया है। श्री डोंगरे ने बताया कि वर्ष 2020 की वार्षिक परीक्षा में 13462 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 10577 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है। वहीं 7211 विद्यार्थी प्रथम, 3139 द्वितीय एवं 227 तृतीय स्थान पर रहे है। इसके अलावा 1609 विद्यार्थियों को पूरक प्राप्त हुई है। जबकि 1273 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए है। इस वर्ष परीक्षा का परिणाम पिछले तीन वर्षों में सर्वश्रेृष्ठ है।
=============
इन विद्यार्थियों ने अपने-अपने विषय में पाया प्रथम स्थान
=============
जिला स्तर पर विषयवार बनाई गई सर्वश्रेृष्ठ सूची में स्नेहा परिहार मां उमिया गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल मंडलेश्वर का प्रथम स्थान, सलोनी गुप्ता शासकीय बालिका हायर सेकेंडरी स्कूल गोगावां का द्वितीय स्थान, साईंस ग्रुप में शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल पिपल्या बुजुर्ग की भारती लदोतिया और ग्रीन वेली हायर सेकेंडरी कानापुर की शीतल लेवा ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह हर्षराज तोमर श्री रेवा गुर्जर बाल निकेतन हायर सेकेंडरी सनावद और प्रेरणा राठौर शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सनावद ने द्वितीय तथा मोनिका सोलंकी शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल पिपल्या बुजुर्ग व कृष्णावती चौधरी गीता देवी अग्रवाल पब्लिक हायर सेकेंडरी सनावद ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। कॉमर्स ग्रुप में यश वर्मा विमला कांवेट हायर सेकेंडरी सनावद ने प्रथम और हर्षिता पाटीदार संस्कार एकेडमी हायर सेकेंडरी नांद्रा तथा अंतिम राकेश शासकीय हायर सेकेंडरी बैड़िया ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। फाईन आर्ट विषय में दीपिका कुमरावत शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बरूड़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एग्रीकल्चर विष में राजकुमार वर्मा ने शासकीय बालक हायर सेकेंडरी महेश्वर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
Comments
Post a Comment