गुना __ दलित परिवार की पिटाई के मामले में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को हटाया
गुना (देवेन्द्र मोरे) कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक तत्काल प्रभाव से हटा दिए गए हैं। यह कार्रवाई दलित दंपत्ति की पिटाई को लेकर की गई है। इस बाबत सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात की गुना जिले के कलेक्टर के विश्वनाथन और पुलिस अधीक्षक तरुण नायक को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। इससे के निर्देश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जारी किए जा चुके हैं। उल्लेखनीय है कि गुना जिला मुख्यालय पर पुलिस प्रशासन ने एक दलित दंपत्ति से बर्बर मारपीट की थी। उद्वेलित होकर पति पत्नी ने कीटनाशक पी लिया था।
गुना की घटना को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री ने गुना के कलेक्टर और एसपी को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं।
यह घटना तब हुई जब पुलिस प्रशासन एक दलित परिवार को कथित सरकारी जमीन से बेदखल करने पहुंचा था। जबकि यह परिवार कर्जा लेकर उक्त जमीन पर बोवनी कर चुका था। यह बात जब सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की जानकारी में आई तो उन्होंने इस बाबत मुख्यमंत्री से बात की। साथ ही आग्रह किया कि कमजोर वर्ग के लोगों पर अत्याचार संबंधी मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए।बताया जाता है कि मुख्यमंत्री ने इस बाबत भी आदेश जारी कर दिए हैं।
गुना के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक तत्काल प्रभाव से हटा दिए गए हैं।
Comments
Post a Comment