गौवंश के प्रकरण में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
खरगोन 22 जुलाई 2020। थाना मेनगांव के एक गौवंश प्रकरण में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान के निर्देशन एवं एएसपी श्री जितेंद्रसिंह पंवार के कुशल मार्गदर्शन में स्थाई, फरार, गिरफ्तारी वारंटियों की तामिली कराने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। बाबु पिता हय्यात मोहम्मद निवासी पुष्पदीप कॉलोनी देवास पर थाना मेनगांव में अपराध क्रमांक 95/2012 धारा 04,06,09 मप्र गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम एवं 11 (घ) पशु क्रुरता अधिनियम में प्रकरण दर्ज है। आरोपी को वर्ष 2012 में न्यायालय से जमानत मिलने के बाद से ही फरार है। अभियान के दौरान मेनगांव पुलिस को आरोपी के बारे में सूचना प्राप्त हुई। मुखबीर की सूचना पर पुलिस आरोपी के गांव पहुंची और उसे मंगलवार को गिरफ्तार किया। आरोपी को मंगलवार ही न्यायालय खरगोन में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी मेनगांव निरीक्षक सुरेश महाले, सउनि संजीव साठे, आर दुर्गाविजय व मंयक अत्रे का सराहनीय योगदान रहा।
Comments
Post a Comment