एनआईसी के सॉफ्टवेयर से दिशा की बैठक व विभागीय बैठक गुगल मीट के माध्यम से

 


खरगोन 21 जुलाई 2020।आज बुधवार को गुगल मीट के माध्यम से महत्वपूर्ण बैठकें आयोजित होगी। खरगोन में पहली बार शासकीय अधिकारियों के बीच गुगल मीट के माध्यम से अलग- अलग बैठक आयोजित होगी। ई-गवर्नेंस के अमित वर्मा ने बताया कि बुधवार को आयोजित होने वाली सभी बैठकों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को एक लिंक दी जाएगी। इस लिंक के माध्यम से ही महत्वपूर्ण दिशा निर्देश और विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा होगी। आज बुधवार को होने वाली बैठकों में प्रातः 10.30 बजे से 11.30 बजे तक कोविड-19 की समीक्षा, प्रातः 11.30 बजे से 12 बजे तक वन अधिकार अधिनियम कार्य की समीक्षा, दोपहर 12 से 12.30 बजे तक नगर पालिका के अधिकारियों के साथ समीक्षा, दोपहर 12.30 से 1 बजे तक खाद्यान्न की बैठक आयोजित होगी। इसके अलावा 24 जुलाई को आयोजित होने वाली जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक प्रातः 11.30 बजे एनआईसी के सॉफ्टवेयर के माध्यम से होगी। दिशा की बैठक का ड्राय रन आज बुधवार को दोपहर 12 बजे किया जाएगा।


Comments