एक मरीज की रिपिट पॉजिटिव और 25 नए मरीज

 


14 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए


 


खरगोन 29 जुलाई 2020।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा बुधवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 14 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। वहीं मंगलवार देर रात्रि को प्राप्त रिपोर्ट में 25 नए और एक मरीज की रिपिट पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। रिपिट रिपोर्ट वाले मरीज का उपचार इंदौर एमआरटीबी अस्पताल में चल रहा है। इसलिए 26 के स्थान पर 25 मरीज संक्रमित है। इन 25 नए मरीजों में खरगोन के वार्ड क्र.6 द्वारकाधाम कॉलोनी के 42 वर्षीय पुरुष व 8 वर्षीय बालक, शिवशक्ति गार्डन माया नगरी का 18 वर्षीय युवक, वार्ड नंबर 33 रहिमपुरा की 45 वर्षीय महिला व 17 वर्षीय युवती, आनंद नगर का 30 वर्षीय युवक, वार्ड क्र.5 सरस्वती नगर का 58 वर्षीय पुरुष, दामखेड़ा कॉलोनी का 36 वर्षीय पुरुष, इंदिरा नगर का 55 वर्षीय पुरुष और एकता नगर का 53 वर्षीय पुरुष शामिल है। वहीं शिवाजी चौक बरुड़ के 56, 50, 35 व 30 वर्षीय पुरूष एवं 24, 21 व 16 वर्षीय युवक, खंडवा रोड़ सनावद की 48 वर्षीय महिला, गोगावां की 49 एवं 43 वर्षीय महिला व 25 वर्षीय युवक, वार्ड क्र.3 कसरावद के 34 वर्षीय पुरुष, गोलवाड़ी सेगांव की 15 वर्षीय बालिका, तलकपुरा सेगांव का 26 वर्षीय युवक, टेमला भीकनगांव का 25 वर्षीय युवक तथा नागझिरी के 35 वर्षीय युवक की संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इस तरह जिले में कुल 691 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है। इनमें 545 स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए। जबकि 17 की मृत्यू तथा 129 मरीज स्थिर है। वहीं पिछले 24 घंटे में 421 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 411 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। अब 427 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। जिले में 98 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।


Comments