दुष्कर्मी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
खरगोन 19 जुलाई 2020। नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 जून 2020 को फरियादी ने थाना बैड़िया में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग लड़की को कोई बहला-फुसलाकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 139/2020 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान एवं एएसपी श्री जितेंद्रसिंह पंवार ने थाना प्रभारी को टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। पुलिस थाना बैड़िया ने कार्यवाही करते हुए पीड़िता की तलाशी प्रारंभ की। इस दौरान पुलिस द्वारा शुक्रवार को आरोपी राहुल पिता रामसिंग निवासी हल्दी बैड़ी को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से पीड़िता को छुड़ाया। पुलिस को पीड़िता ने अपने कथन में बताया कि आरोपी द्वारा मुझे शादी का झांसा देकर मेरे साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के कथनों के आधार पर प्रकरण में धारा 366क, 376, 376(2)(एन) भादवि एवं 03/04, 05एल/6 पॉक्सो एक्ट का समावेश किया। कार्यवाही में थाना प्रभारी सौरभ बाथम, उनि बलवीरसिंह यादव, आर अशोक मीणा, महिला आर पुनम पांडेय का सराहनीय योगदान रहा।
Comments
Post a Comment