धार ,,धरमपुरी विधायक ने उठाई कांवड़ पैदल चले माडव
धामनोद// विधायक पांची लाल मेड़ा प्रतिवर्ष धरमपुरी से मांडव तक कावड़ यात्रा का आयोजन करते हैं जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी भाग लेते हैं लेकिन इस वर्ष करोना महामारी के चलते विधायक ने अपनी सद्भावना यात्रा नहीं निकाली हालांकि उन्होंने चल रही परिपाटी का पालन कर अकेले ही कावड़ उठाई रास्ते में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए उनका स्वागत भी जगह जगह किया गया इस संदर्भ में विधायक मेड़ा ने बताया कि हर वर्ष मेरी कावड़ यात्रा में 5000 से भी अधिक कावड़िए शामिल होते हैं अभी कोरोना महामारी का दौर चल रहा है इसलिए निमित संख्या में कावड़ का आयोजन किया गया धरमपुरी से नर्मदा जल लेकर विधायक मेड़ा ने मांडव नीलकंठेश्वर महादेव में भगवान भोलेनाथ को चढ़ाया एवं अभिषेक किया धार से अमन वर्मा की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment