नपा सीएमओ ने किया पद्भार ग्रहण
खरगोन 17 जुलाई 2020। नगर पालिका खरगोन में नवागत सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल ने शुक्रवार को पद्भार ग्रहण कर लिया है। श्रीमती पटेल खरगोन की 27वीं सीएमओ के रूप में पद्भार ग्रहण किया। इससे पूर्व खरगोन नपा में 26 सीएमओ कार्य कर चुके है। सीएमओ श्रीमती पटेल इसके पहले नगर पालिका बैतूल में सीएमओ के पद पर पदस्थ थी। ज्ञात हो कि नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा गत 9 जुलाई को बड़ी संख्या में नपा सीएमओ के स्थानांतरित किए थे। इस दौरान खरगोन नपा में पदस्थ निशिकांत शुक्ला का भी स्थानांतरित रतलाम किया गया था। उनके स्थान पर यहां श्रीमती पटेल को पदस्थ किया गया है।
Comments
Post a Comment