बिस्टान में जुआ खेलते 9 आरोपी गिरफ्तार


खरगोन।  पुलिस मुख्‍यालय भोपाल द्वारा जारी माफिया , सट्टा जुआ के विरूद्ध अभियान के तहत खरगोन जिलें के थाना बिस्‍टान के अंतर्गत ग्राम खड़किया घाट थाना बिस्‍टान में पुलिस अधीक्षक शैलेन्‍द्र सिंह चौहान के निर्देशन में जिला मुख्‍यालय से पुलिस टीम गठित कर दबिश हेतु भेजी गई । 


दबिश के दौरान गाम खड़किया घाट के नेपाल भीलाला के खेत के पास नाले पर दामखेड़ा रोड़ पर जुआ खेल रहें 9 व्‍यक्तियों को हिरासत में लिया गया । जुआ खेल रहे व्‍यक्तियों से 1,58,100 /- रूपये नगदी बरामद की गई । साथ ही घटना स्‍थल से 1 ताश की गड्डी , 25 दो पहिया वाहन, तथा 8 मोबाईल फोन जप्‍त किये गये । 


  जुआ खेलते हुये पकड़ में आये आरोपियों  


मदन पिता सखराम मोची उम्र 48 साल निवासी भगवानपुरा , 


उमेश पिता छिंडिया बारेला उम्र 34 साल निवासी चौंखड धुलकोट, 


 कैलाश पिता आपसिंह बारेला निवासी दामखेड़ा , 


 रंजीश पिता श्रीधर दांगी उम्र 45 साल निवासी पहाड़सिंगपुरा, 


जयराज पिता जगनसिंह दांगी उम्र 50 साल निवासी पहाडसिंगपुरा, 


मुकेश पिता गंगाराम उम्र 38 साल निवासी बिस्‍टान , 


नानाजी पिता हिराजी यादव उम्र 59 साल निवासी लवकुश विहार कॉलोनी खरगोन , 


 धर्मेन्‍द पिता बाबुलाल तिवारी उम्र 54 साल निवासी पहाडसिंगपुरा खरगोन तथा 


 दीपक पिता नत्‍थु सिंह रघुवंशी उम्र 40 साल निवासी पहाड़सिंगपुरा खरगोन को गिर. कर उनके विरूद्ध थाना बिस्‍टान पर अपराध क्रं. 225/20 धारा 13 ए जुआ एक्‍ट पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया हैं । आरोपियों से पूछताछ किये जाने पर मौके से मुख्‍य आरोपी लाला निवासी खडकिया सहित अन्‍य 15-20 फरार लोंगो के नाम आये हैं , जो मौके से पुलिस टीम को देखकर फरार हो गये । उक्‍त आरोपीयों की तलाश की जा रहीं हैं। 


  उक्‍त कार्यवाही में उनि दीपक यादव , प्र.आर. 272 दिलीप ठाकरे , आर. 902 अमित , आर. 275 अभिलाष , आर. 784 पिंटु , आर. 1045 अतुल, आर. 1037 सूर्या , आर. 1016 सुमित , आर. 1063 शुभम, आर. 847 सोनु का विशेष सराहनीय योगदान रहा ।


Comments