बिना मास्क लगाए घर से निकले नपा ने बनाएं चालान, 100 रूपए वसूले

 


खरगोन 23 जुलाई 2020। नगर पालिका खरगोन में बिना मास्क के घुमने वालों पर कार्यवाही करने के लिए 10 टीमें बनाकर मुहिम प्रारंभ कर दी है। यह 10 टीमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घुमने के साथ-साथ स्थाई टेंट लगाकर चालानी कार्यवाही कर रही है। नवागत सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल भी गुरूवार मैदान में उतर आई और लोगों से संवाद करते हुए समझाईश भी दी। उन्होंने चालानी कार्यवाही में लगातार विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। नपा स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चित्ते ने बताया कि लोगों में जागरूकता का आभाव है। कुछ लोगों में कोरोना के संक्रमण का डर नहीं होने से अपने घरों से बिना मास्क पहने बाहर निकलकर घुम रहे है। नपा ने ऐसे लोगों पर कार्यवाही के लिए टीमों को गठन किया है। टीमों में शामिल कर्मचारी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चालानी कार्यवाही कर रहे है। वहीं शहर के मुख्य स्थानों पर टेंट लगाकर भी कार्यवाही प्रारंभ की है। बावड़ी बस स्टैंड, गायत्री मंदिर तिराहा तथा पोस्ट ऑफिस चौराहे पर टेंट लगाए है। इन स्थानों पर माईक के माध्यम से भी लगातार जागरूकता के साथ-साथ चेतावनी भी दी जा रही है। गुरूवार को 88 लोगों के चालान बनाकर 100-100 वसूले गए तथा उन्हें 2-2 मास्क भी प्रदान किए गए।


Comments