बड़वाह थाने के चार प्रकरणों के अज्ञात आरोपियों पर इनाम घोषित

 


खरगोन 26 जुलाई 2020। पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान ने बड़वाह थाने के चार प्रकरणों के अज्ञात आरोपियों पर 2-2 हजार रूपए का इनाम घोषित किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बड़वाह के अपराध क्रमांक 630/2017, 674/2018, 184/2019 तथा 232/2019 धारा 363 भादवि के 4 माह से अधिक लंबित प्रकरणों में विवेचना एसडीओपी बड़वाह द्वारा की जा रही है, जिसमें अपहृता एवं आरोपियों की तलाशी की जा रही है। विवेचना के दौरान आरोपियों की तलाशी के हर संभव प्रयास किए, लेकिन आरोपी अब भी फरार है। पुलिस अधीक्षक श्री चौहान ने कहा कि इन आरोपियों की गिरफ्तारी करवाने या इनकी सूचना देने वाले व्यक्ति को घोषित इनाम दिया जाएगा।


Comments