अवैध रेत उत्खनन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई
खरगोन।वरिष्ठ कार्यालय द्वारा विशेष अभियान दिनांक 01/07/2020 से 31/07/2020 तक जिले में अवैध खनन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु निर्देश प्राप्त हुए हैं उक्त निर्देशों के पालन में पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शैलेंद्र सिंह चौहान के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र सिंह पवार व अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) खरगोन के कुशल मार्गदर्शन में उक्त अभियान के दौरान थाना प्रभारी मेनगांव उप निरीक्षक गोपाल निगवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम मे उप निरीक्षक अनिल जाधव, सउनि संजीव साठे प्र.आ. दिलीप ठाकरे लगाया गया था।
दिनांक 31/07/2020 को कुंदा नदी में आरोपी मिथुन वर्मा , जितेंद्र वर्मा व अन्य एक द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर ट्रैक्टर के द्वारा अवैध उत्खनन किया जा रहा था । मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक को सुबह 7:15 बजे जेसीबी और ट्रैक्टर को अवैध रूप से कुंदा नदी ग्राम मांगरूल में रेत चोरी करते पाये जाने पर दबिश के दौरान पुलिस को देखकर आरोपी ट्रैक्टर व जेसीबी मशीन छोड़कर मौके से फरार हो गए, मौके से ट्रैक्टर और जेसीबी मशीन कोई कीमती ₹800000 जप्त कर थाना मेनगांव में अपराध क्रमांक 309/20 धारा 379 भादवी व 4, 21 एवं खान एवं खनिज विकास व विनिमय अधिनियम 1957 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी मेनगांव उप निरीक्षक गोपाल निगवाल , चौकी प्रभारी जैतापुर उप निरीक्षक अनिल जाधव, सउनि संजीव साठे प्र.आ. दिलीप ठाकरे , आरक्षक पवन, आरक्षक उदय राज , आरक्षक राहुल , आरक्षक सुशांत का योगदान रहा।
Comments
Post a Comment