आंगनवाड़ी सहायिका की मृत्यु होने पर परिवार की महिला सदस्य को मिलेगी नौकरी
खरगोन 25 जुलाई 2020। राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत यदि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका की ड्यूटी लगाई जाती है और ड्यूटी के दौरान उनकी मृत्यु हो जाती है, तो उसके परिवार की महिला सदस्य को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के पद पर नियुक्ति दी जाएगी। महिला सदस्य निर्धारित अर्हताएं पूर्ण करती है, तो ऐसी स्थिति में नियुक्तिकर्ता अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा उन्हें सीधे नियुक्त किया जाएगा। इस संबंध में विभाग के उप सचिव डॉ. जगदीशचंद्र जटिया द्वारा आदेश जारी किया गया है।
Comments
Post a Comment