369 की नेगेटिव व 16 की आई पॉजिटिव रिपोर्ट
कोरोना से संक्रमित 12 व्यक्ति स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए
खरगोन 19 जुलाई 2020। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा रविवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 16 मरीजों की पुष्टि की गई है। इनमें खरगोन के नूतन नगर, रविंद्र नगर व गुलशन नगर का 1-1 मरीज, झिरन्या, कसरावद, भीकनगांव व गावसन का 1-1 तथा बड़वाह व बलकवाड़ा के 3-3 मरीज सहित अन्य 3 मरीज शामिल है। वहीं पिछले 24 घंटे में 12 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। जबकि मांगरूल रोड़ खरगोन के 60 वर्षीय पुरूष कोरोना से संक्रमित होने से इंदौर में उपचाररत थे, जहां रविवार उनकी मृत्यू हो गई। इस तरह जिले में कुल 490 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है। इनमें 359 स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए। जबकि 16 की मृत्यू तथा 115 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 369 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 433 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। अब 1282 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। जिले में कुल 74 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।
Comments
Post a Comment