31 जुलाई तक अनिर्वाय रूप से पूर्ण करें आधार सीडिंग-कलेक्टर

गुगल मीट के माध्यम से की कार्यों की समीक्षा


 


खरगोन 24 जुलाई 2020। गत दिवस गुरूवार को कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने गुगल मीट के माध्यम से तीन विभागों के महत्वपूर्ण कार्यों की समीक्षा की। यह पहला अवसर था जब कलेक्टर श्री डाड अपने घर से ऑफिस में बैठे अधिकारियों से योजनाओं से संबंधित सवाल- जवाब करते हुए कार्य की प्रगति के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। गुरूवार शाम 5 बजे प्रारंभ हुई समीक्षा बैठक की शुरूआत खाद्य विभाग की खाद्य वितरण व्यवस्था और आगामी समय में खाद्य वितरण को लेकर भारत सरकार द्वारा अपनाएं जा रहे नवीन निर्देशों के अनुसार 31 जुलाई तक पूर्ण आधार सीडिंग करने के निर्देश दिए। गुगल मीट के माध्यम से खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्रीमती नुजहत बकाई ने बताया कि वर्तमान में 77 प्रतिशत आधार सीडिंग का कार्य हो चुका है। गत एक सप्ताह से सर्वर की समस्या होने के कारण आधार सीडिंग में वांछित सीडिंग का कार्य नहीं हो पाया है। कलेक्टर श्री डाड ने कहा कि यह टॉप प्रायरिटी का कार्य है। इसे हर हाल में पूरा करना ही है। जेएसओ और एएसओ इस कार्य को अत्यधिक महत्व देते हुए समय पर पूर्ण करें। वहीं एसडीएम निरंतर इस कार्य को मॉनीटरिंग करेंगे। गुगल मीट के माध्यम से विभागीय अधिकारियों के अलावा समस्त अनुभागों के एसडीएम, संबंधित विभाग के जिला व विकासखंड अधिकारी, जनपद पंचायत सीईओ व बीएमओ भी शामिल हुए।


===============


जनपद सीईओ देंगे प्रतिवेदन


===============


खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्रीमती बकाई ने बताया कि जिले में 46998 ऐसे परिवार है, जिन्होंने पिछले 6 माह से खाद्यान्न नहीं लिया है। ऐसे लोगों का नाम हटाया जाना है। इस कार्य के लिए संबंधित जनपद पंचायत के सीईओ से प्रतिवेदन मांगा जा रहा है। सीईओ से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर ऐसे व्यक्तियों का नाम हटाया जाएगा। खाद्यान्न वितरण में लॉकडाउन के कारण कोई समस्या न हो, इसके लिए श्रीमती बकाई ने कलेक्टर श्री डाड से निवेदन किया कि दो दिन पीडीएस दुकानें खोलने की अनुमति मिल जाने से आगामी माह का राशन आवंटित किया जा सकेगा और जिन क्षेत्रों में पीडीएस खुली रहेगी, वहां खाद्यान्न वितरण कर सकेंगे। कलेक्टर श्री डाड ने कहा कि लॉकडाउन रविवार व सोमवार को है। सेल्स मैनेजर को आवश्यक रूप से निर्देशित करें कि खाद्यान्न वितरण में फिजिकल डिस्टेंसिंग का आवश्यक रूप से पालन करने पर हीं खाद्यान्न प्रदाय करें। यह छूट सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अनाज भंडारण और राशन वितरण के लिए दी जा रही है।


===============


होम कोरेनटाईन व कंटेनमेंट पर रखें नजर


===============


शाम 6.30 बजे से 7 बजे तक गुगल मीट के माध्यम से आयोजित हुई बैठक में कोरोना को लेकर समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री डाड ने स्वास्थ्य विभाग, एसडीएम, तहसीलदार और बीएमओ को संबोधित करते हुए कहा कि खंडवा के कंटेनमेंट एरिया से भागकर एक व्यक्ति के आने से भीकनगांव के दौड़वा में संक्रमण फैला है। ऐसी स्थिति न हो, इसके लिए कंटेनमेंट एरिया ऐसा बनाएं, जिससे सामान्य व्यक्ति को कोई समस्या न हो और पॉजिटिव व्यक्ति पर आवश्यक निगरानी भी रखी जा सके। ऐसी व्यवस्था बनाएं। कलेक्टर श्री डाड ने साफ तौर पर कहा कि कंटेनमेंट एरिया से कोई भी व्यक्ति बाहर न आएं और अंदर जा भी न पाएं। ऐसा होगा तो ही संक्रमण रोका जा सकेगा। इसी तरह होम कोरेनटाईन और इंस्टीट्यशनल कोरेनटाईन पर भी निगरानी रखना बहुत आवश्यक है। जिन लोगों के पास आईसीएमआर की गाईडलाईन के अनुसार व्यवस्था है, उन्हें ही होम कोरेनटाईन रखा जाएं। साथ ही वे शर्तों का पालन भी आवश्यक रूप से सुनिश्चित करें।


Comments