25 जुलाई को होगी ऑनलाईन स्थाई एवं निरंतर लोक अदालत

 


खरगोन 16 जुलाई 2020। लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ में आगामी 25 जुलाई को ऑनलाईन स्थाई एवं निरंतर लोक अदालत आयोजित की जाएगी। यह लोक अदालत मुख्य न्यायाधिपति एवं मुख्य संरक्षक मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर के आदेशानुसार आयोजित की जा रही है। उनके आदेश अनुसार प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ऑनलाईन स्थाई एवं निरंतर लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। समस्त पक्षकारों एवं अधिवक्तागण उपराक्तानुसार उच्च न्यायालय में लंबित प्रकरणों को स्थाई एवं निरंतर लोक अदालत के माध्यम से सुलह एवं समझौते के आधार पर निराकृत कराएं। इसके लिए उच्च न्यायालय खंडपीठ इंदौर में प्रिंसिपल रजिस्ट्रार, ज्वाईंट रजिस्ट्रार (एम), संबंधित सेक्शन एवं उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति इंदौर से संपर्क किया जा सकता है। अपने प्रकरणों को स्थाई एवं निरंतर लोक अदालत में रखने के लिए आवेदन/सूचना दी जा सकती हैं।


Comments