22 लाख से अधिक जनसंख्या में 4509 संदिग्ध मिले
किल कोरोना अभियान में दलों ने घर-घर जाकर ली जानकारी
खरगोन 16 जुलाई 2020। मप्र शासन द्वारा बढ़ते कोरोना संक्रमण की पहचान कर उनका सहीं समय पर उपचार करने के लिए किल कोरोना अभियान 1 जुलाई से प्रारंभ किया गया। इसके लिए प्रत्येक जिले को किल कोरोना अभियान के अंतर्गत प्रत्येक जिलें को प्रदेश स्तर से अनुमानित जनसंख्या का डेटा दिया गया, जिनसे घर-घर जाकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी एकत्रित करना मुख्य उद्देश्य रखा गया। जानकारी में खासकर कोरोना के लक्षणों को आधार मानकर डेटा एकत्रित किया गया। 15 जुलाई को यह अभियान समाप्त हुआ। अभियान के समाप्त होने के बाद गठित दलों ने पूरी जानकारी एकत्रित की। किल कोरोना अभियान के लिए 3 तरह के दल बनाए गए, जो घर-घर तक पहुंचकर डेटा को अंतिम रूप देने तथा सैंपल लेकर उनके उपचार तक की कार्ययोजना पर लगातार कार्य करते रहें। स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम मनीष भद्रावले ने बताया कि जिले में किल कोरोना अभियान के अंतर्गत कुल 363 दल बनाए गए, जिसमें 314 दल ग्रामीण क्षेत्र तथा 49 दल नगरीय क्षेत्रों के बनाए गए। राज्य स्तर से जिले को 22 लाख 57 हजार 20 नागरिकों की जानकारी प्राप्त हुई। डीपीएम भी भद्रावले ने कहा कि अब निरंतर फॉलोअप चलता रहेगा।
===============
4509 मिले संदिग्ध, 3293 के लिए सैंपल
===============
डॉ. रेवाराम कोसले ने बताया कि राज्य स्तर से प्राप्त डेटा को लक्ष्य मानकार किल कोरोना अभियान प्रारंभ हुआ। दलों द्वारा 15 दिनों में 22 लाख 65 हजार 273 लोगों तक घर-घर पहुंचकर कोरोना, मलेरिया व डेंगू के अलावा अन्य गंभीर बीमारियों के बारे में भी पुछताछ की गई। 15 दिनों तक चले इस अभियान में कुल 4509 संदिग्ध व्यक्ति सामने आए है, जिनमें से 3293 के आज दिनांक तक सैंपल लिए जा चुके है। इनमें से 36 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। डॉ. कोसले ने यह भी बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में दलों को जानकारी एकत्रित करने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान ग्रामीणों ने बीमारी छूपाने के बाद सैंपल देने में भी संकोच करते रहें।
Comments
Post a Comment