217 की नेगेटिव व 25 की आई पॉजिटिव रिपोर्ट
कोरोना से संक्रमित 23 व्यक्ति स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए
खरगोन 18 जुलाई 2020। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा शनिवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 25 मरीजों की पुष्टि की गई है। इनमें ग्राम धरगांव व ग्राम डूडवा भीकनगांव के 4-4, बड़वाह व पटेल फाल्या काबरी के 3-3, वार्ड क्र.10 खरगोन के 2 तथा अघावन कसरावद, कसरावद वार्ड क्र.10, हनमंतिया, सुरपाला गोगावां, छोटी खरगोन मंडलेश्वर, ग्राम ऊन, श्रीखंडी तथा गावसन का 1-1 मरीज सहित अन्य 1 मरीज शामिल है। वहीं पिछले 24 घंटे में 23 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। इस तरह जिले में कुल 474 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है। इनमें 347 स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए। जबकि 15 की मृत्यू तथा 112 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 217 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 516 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। अब 1230 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। जिले में कुल 67 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।
Comments
Post a Comment