2 आरोपियों का जमानत आवेदन निरस्त
शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय जेएमएफसी महोदय शुजालपुर श्री धीरज कुमार द्वारा आरोपीगण सोनु उर्फसोहन पिता जगदीश व छोटु ऊर्फ विक्रम पिता जगदीश निवासीगण वार्ड नंबर 10 वाल्मीकि नगर शुजालपुर सिटी का जमानत आवेदन पत्र अभियोजन की ओर से विडियो कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से उपस्थित कमल गोयल एडीपीओ शुजालपुर के तर्को से सहमत होते हुए निरस्त किया गया।
सहा. जिला मीडिया प्रभारी संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार, दिनांक- 14/06/2020 को रात्री 08 बजे फरियादी अक्षय, वाल्मिकीपुरा शुजालपुर गया था, वहा उसे आरोपी सुदेश मिला उसने उधार दिये रूपये फरियादी से मांगे। तो फरियादी ने कहा रूपये अभी नहीं है। तो सुदेश ने उसे अश्लील गालिंया दी ओर बोला की रूपये वापस नहीं करने की बनती है, तो रूपये उधार क्यों लिये थे। फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपी ने उसे जमीन पर पटक दिया। इतने में आरोपी के पिता महेश, भाई- सोनू और छोटू आ गये। महेश व सोनू के हाथ में तलवार थी, आरोपी सुदेश ने छोटू से तलवार ली और छोटू और सोनू ने फरियादी को पकड़ लिया और सुदेश व महेश ने तलवार मारी जिससे फरियादी के सिर में चोंट आई और खून निकलने लगा। फरियादी के चिल्लाने पर कालू चन्देल ने उसका बीच-बचाव किया। पुलिस द्वारा फरियादी के बताये अनुसार सिविल अस्पताल शुजालपुर मण्डी में देहाती नालशी लेखबद्ध की। थाना शुजालपुर मण्डी पर अपराध पंजीबद्ध किया गया। अनुसंधान के दौरान दिनांक 20/07/2020 को आरोपीगण को गिरफ्तार कर सक्षम न्यायालय में पेश किया गया।
Comments
Post a Comment