संत के दर्शन मात्र से जीवन धन्य हुआ,,,,, पुर्व मंत्री अर्चना चिटनिस

"संत के दर्शन मात्र से जीवन धन्य हुआ"_अर्चना चिटनिस


       बैडिया ( राजेंद्र नामदेव) नगर में विराजित परम पूज्य गुरुवर आचार्य श्री 108 डॉ प्रणाम सागर जी महाराज के दर्शन करने के लिए पूर्व शिक्षा मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस पधारी। पूज्य गुरुवर के चरण वंदन कर देश में फैली हुई महामारी से बचने का आशीर्वाद मांगा। पूर्व शिक्षा मंत्री ने कहा कि आप बहुत भागयशाली है जो आपको संत प्रवर का सानिध्य प्राप्त हो रहा है। ऐसे संत बिर्ले ही होते हैं जो स्वयं तप साधना कर जन मानस के लिए समर्पित होते हैं। आचार्य श्री ने श्रीमती चिटनिस को अपने रचित साहित्य भेट किए। श्री मती चिटनिस के साथ जनपद सदस्य श्री दिलीप पटेल , नगर निगम चेयरमैन श्री मनोज तारवाला भी उपस्थित थे।


       समाज अध्यक्ष अजय शाह एवं कोषाध्यक्ष अतुल जैन ने बताया कि पूज्य गुरुवर की आज की आहार चर्या पंकज जटाले के यहां सम्पन्न हुई और शांति धारा करने का सौभाग्य मिला श्री दीपक कुमार नरेंद्र कुमार जटाले को प्राप्त हुआ।


Comments