लोक जाग्रति समाचार

नागझिरी के पंचायत सचिव व पटवारी को नोटिस जारी


खरगोन 11 जून 2020/ खरगोन एसडीएम अभिषेक गेहलोत द्वारा पंचायत सचिव उमेष यादव व पटवारी प्रदीप मंडलोई को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। अपने नोटिस में एसडीएम  गेहलोत ने लिखा है कि गत 9 जून को नागझिरी में पानी-पुरी खाने से 35-40 व्यक्तियों को उल्टी, दस्त की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को नहीं दी गई। इससे यह प्रतीत होता है कि आप मुख्यालय पर उपस्थित नहीं होकर कोविड-19 जैसे महामारी को लेकर भी सजग नहीं है तथा अपने कर्तव्यों पर निर्वहन करने पर भी गंभीर लापरवाही की जा रही है। एसडीएम श्री गेहलोत ने मप्र सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के प्रावधानों का उल्लेख करते हुए उल्लंघन की श्रेणी में मानते हुए नोटिस जारी किया है।


Comments