लोक जाग्रति समाचार खरगोन

 


खरगोन 11 जून 2020/ शासन के नियमों का पालन नहीं करने पर गुरूवार को शहर की दो दुकानों को सील कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के सराफा बाजार स्थित मधुरिमा साडी एवं विशाल कटलरी बिंदिया स्टोर्स पर बगैर मास्क, फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर दोनों दुकानों को सील किया गया। कार्यवाही में नायब तहसीलदार मुकेश निगम, राजस्व निरीक्षक मोबिन खान, राकेश पिपलोदे शामिल रहे।


Comments