लोक जाग्रति समाचार खरगोन

खरगोन पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे द्वारा अज्ञात आरोपी पर एक हजार रुपए का इनाम घोषित किया पुलिस अधीक्षक प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 दिसंबर 2019 को थाना मेनगांव  में( गुम इंसान 69 /19) अपराध 459/2019 धारा 369भादवि का कायम किया गया था।प्रकरण के विवेचना के दौरान अपहता व अज्ञात आरोपी की तलाशी के हर संभव प्रयास किए लेकिन अपहृता एवं अज्ञात आरोपी अदम पता होकर फरार होना पाया गया पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे कहां की फरार आरोपी को बंदी बनवाने में या सुचना देने वाले को₹1000 रुपए का ईनाम दिया जाएगा


Comments