लोक जाग्रति समाचार

सेल्दा में कोरेन्टेन परिवारों को एनटीपीसी ने बाटा राशन


 


 बैडिया (राजेन्द्र नामदेव)l एनटीपीसी सेल्दा में एक व्यक्ति की मौत के बाद आई पॉजिटिव रिपोर्ट को लेकर ग्राम में हड़कंप मचा हुआ है | स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 35 लोगो के सेम्पल लिए गए | जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है | वही शुक्रवार को कंटेन्मेंट एरिया में एनटीपीसी द्वारा खाद्यान्न राशन का वितरण किया गया | एनटीपीसी के आरएंड आर विभाग के महाप्रबंधक के रहमान ने बताया कि सेल्दा बालाबाद में जिस मोहल्ले में पॉजिटिव केस पाया गया था | उस एरिया में गरीब परिवारों को 10 किलो आटा, 5 किलो चावल, 2 किलो शकर, 2 किलो दाल व 2 लीटर तेल का वितरण किया गया | वही उस एरिया को एनटीपीसी द्वारा सेनेटाइजर भी कर दिया गया था l साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष काढ़ा का वितरण किया गया | जिसमे 50 घरों में 230 सदस्यों को त्रिकटु चूर्ण के 67 पैकेट का वितरण किया गया l वही परिवारों को इसका उपयोग करने की जानकारी भी दी गई |मालूम हो कि मृतक एलएंडटी कंपनी में मजदूरी का काम करता था | इस दौरान एनटीपीसी बीके थोराट, अशोक जसोरिया उपस्थित थे |


Comments