खरगोन के समीप टांडा बरुड में बिजली बिल शिकायत निवारण शिविर में मात्र औपचारिकता
टांडा बरूड .....
खरगोन ( टांडा बरुड ) जहां कोरोना महामारी के चलते मध्य प्रदेश सरकार ने अपनी वाहवाही लूटने के लिए मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के बिजली बिलों को आधे करने की घोषणा तो की है परंतु वह थोती साबित हो रही है,
वहीं विद्युत मंडल के पदाधिकारी आम उपभोक्ताओं को ऐसी कोई योजना का लाभ नहीं मिलने का बता रहे हैं इस संबंध में खरगोन जिले के टांडा बरूड में विद्युत शिविर का आयोजन किया गया जिसमें अत्यधिक मात्रा में आए बिलों को लेकर उपभोक्ताओं ने अधिकारियों से चर्चा की परंतु उनका बिल कम नहीं हुआ, और अपने आवेदन देकर नीराश घर लौटे उधर शासन के अधिकारी नए नए नियम बता कर उपभोक्ताओं को इस योजना से पल्ला झाड़ते नजर आए वहीं आम उपभोक्ता विद्युत मंडल के टोल फ्री नंबर पर भी कई बार शिकायतें कर चुके हैं परंतु कोई फोन उठाने के लिए ही मंजूर नहीं होता है ,
ऐसी परिस्थितियों में बद से बदतर जीवन जी रहा उपभोक्ता आखिर अपनी व्यथा लेकर जाए तो कहा ,
उधर मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के जे. ई. बघेल का कहना है कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार ही हम कार्य कर रहे हैं जितना बिल आएगा उतना भरना पड़ेगा ,
सरकार ने घोषणा की है... आप सरकार के पास जाएं
,
Comments
Post a Comment