खरगोन जिले के ग्राम चोली में किसानों के साथ हुई धोखाधड़ी
खरगोन ( देवेन्द्र मोरे /अमन वर्मा )जिले की महेश्वर तहसील के ग्राम चोली में किसानों के द्वारा प्रतिवर्ष ग्राम की आदिम जाति सहकारी मर्यादित संस्था चोली से सोयाबीन के बीज लिए जाते है, किसानों ने बारिश से पूर्व लेकर रख लिए थे,मानसुन आने के बाद किसानों ने सोयाबिज बोया जिसके 5 दिन बाद भी बीज का अंकुरण नही हुआ ,उसके बाद किसान चिंतित हो गए जब ग्रामीण किसानों ने एक दूसरे में चर्चा की तो पता चला कि गांव में किसी के भी खेत में बीज अंकुरित नही हुए है, जिसको लेकर किसानों ने अनुविभागीय अधिकारी मण्डलेश्वर को शिकायत की गई अनुविभागीय अधिकारी आनंद सिंह राजावत ने जांच के लिए टीम बनाकर किसानों के खेतो भेजी जिसमे महेश्वर तहसीलदार देवदत्त शर्मा कृषि अधिकारियों के साथ मौके पर पहुँचे समिति प्रबंधक से चर्चा कर खेतो का मुआयना भी किया।
जिसमे तहसीलदार ने भी माना कि बीज अंकुरित नही हुए है और जमीन में ही खत्म (सड़ )गया है,,,,
तहसीलदार श्री शर्मा ने सम्बन्धित बीज उत्पादक
बालाजी बीज उत्पादक सहकारी संस्था पर कार्यवाही करने की बात कही है। कार्यवाही तो देश मे होती रहती है लेकिन किसानों का क्या अभी हाल ही में कोरोना महामारी की मार झेलने के बाद ये धोखा धड़ी से किसानों का सरकार से भी भरोसा उठ गया है,कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री का कहना है
वही किसान महेंद्र पटेल, ने बताया कि मैने अपने खेत मे सहकारी समिति चोली से 15 बीघा में सोयाबिज बोया था जिसमे सोयाबिज का एक दाना भी अंकुरित नही हुआ है,किसान अब अगर बाजारों से बीज लेते है तो उन्हें सोयाबिज की फसल में बहुत ही घाटा हो जाएगा,क्योंकि सोयाबिज इस वर्ष 30 kg 2000/- का मिल रहा है।
वही किसान गजानंद ठाकुर का कहना है की मेने भी 10 बीघा में बीज बिया जिसमें की जर्मीनेशन ही नही हुआ....आज हमारा बोवनी का समय खराब हो गया साथ ही सहकारी समिति से कर्ज लेकर बीज लेते है अब नया बीज कैसे बाजार से खरीदेंगे ओर जब तक बोवनी का समय ही निकल जायेगा प्रशासन और सरकार ने हमारी मदद करना चाहिए,
वही ग्राम के गौरव सिंह ठाकुर ने बताया कि समिति द्वारा दिये गए बीज के पैसे किसानों से न लेकर सम्बंधित कम्पनी से लेना चाहिए साथ ही सरकार और प्रशासन ने जल्द ही किसानों को 2 दिन में बीज उपलब्ध करवाना चाहिए अगर ऐसा नही होता है, किसानों को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे।
.
Comments
Post a Comment