खरगोन जिले के ग्राम बैडिया में भाजपा नगर द्वारा ज्ञापन सौंपा
बैडिया (राजेन्द्र नामदेव)भरतीय जनता पार्टी बैडिया नगर व्दारा कनिष्ठ अभियंता विधुत मंडल बैडिया जय परमानंदानी को ज्ञापन दीया जिसमे जिसमे कोरोना महामारी के चलते पुरे देश मे लाकडाऊन के कारण बैडिया क्षेत्र एव नगर की दुकानें दो महीने बंद रही ऐसे मे छोटे बड़े हर व्यापारी दुकानदार को आर्थिक परेशानियों से परेशान होना पढा ।ऐसी स्थति मे विधुत मंडल व्दारा जो बिल जाड़ी किये वह आर्थिक तंगी की मार झेल रहे दुकानदारों की परेशानी बढा दी साथ ही गरीब जनता जो मध्यप्रदेश की महत्वाकांक्षी संबल योजना से जुडे थे उन्के बिल भी ज्यादा आये उन्हे ध्यान देकर उचित बिल कम करने की मांग की ज्ञापन देने मे नगर भाजपा अध्यक्ष राजेन्द्र नामदेव जिला मंत्री दिलीप पटेल मंडल मिडिया प्रभारी नरेन्द्र गावशिन्दे युवा मोर्चा अध्यक्ष राकेश वर्मा सहित कार्यकृता मोजुद थे
Comments
Post a Comment