खरगोन जिले के बैडिया में पुलिस और प्रशासन ने किया हाट-बाजार का निरीक्षण

बैडिया (राजेंद्र नामदेव)नगर में रविवार को हाट्ट के दिन मुख्य बाजार में भीड़ देखने को मिली l भीड़ को लेकर राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन ने सयुक्त रूप से बाजार का निरीक्षण किया l भीड़ भाड़ वाली दुकान संचालकों को हिदायत दी गई l नायब तहसीलदार कृष्णा पटेल ने बताया कि बेड़िया की लगातार शिकायत मिलने के बाद पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण किया गया l निरीक्षण में कई लोगो ओर दुकानदारों द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन नही किया गया l उनको शक्त दिशानिर्देश दिया गया कि सोशल डिस्टेंस का पालन करने के साथ मास्क लगावे l वही अल्टीमेटम दिया गया कि आगे से इस हरकत की गई तो दुकान को शील कर चालानी कार्यवाही की जाएगी l कोरोनो का प्रोटोकॉल का पालन नही किया गया तो दंडात्मक कार्यवाही भी करेगे l मालूम हो कि नगर में रविवार को हाट्ट बाजार लागता लेकिन लॉक डाउन के चलते हाट्ट बाजार नही लग रहा है इस दिन वाहनों का जाम लगना आम बात है l यहां आस पास का क्षेत्र ग्रामीण होने से बाजार में भीड़ लगी रहती है l इस दौरान टीम में पटवारी नरेन्द्र सोनी, एएसआई अजय दुबे, आरक्षक नरेन्द्र चन्देल, रोबी यादव शामिल थे l


Comments