खरगोन एन टी पी सी ने स्वास्थ्य विभाग को 2 करोड़ 32 लाख 86 हजार की राशि दी

 


 


 


 बैडिया ।( राजेन्द्र नामदेव) कोविड 19 की जंग में एनटीपीसी थर्मल पॉवर प्लांट द्वारा खरगोन जिले के स्वास्थ्य विभाग को करीब सवा दो करोड़ की राशि के लिए गुरुवार को कलेक्टर भवन में खरगोन कलेक्टर गोपालचंद्र डाड, एसपी सुनील कुमार पांडे, सीजीएम आशिम कुमार गोस्वामी व एचआर जेपी सत्यकाम की उपस्थिति में अनुबंध हुआ । इस राशि से खरगोन स्वास्थ्य विभाग के साथ बड़वाह, सनावद ओर कसरावद हॉस्पिटल के लिए उपकरण ख़रीदे जायेगे । एनटीपीसी के एचआर जेपी सत्यकाम ने 2 करोड़ 23 लाख 86 हजार 4 सौ रुपये की राशि से खरगोन जिले में 250 ऑक्सीजन बेड दिए जाएंगे । जिसमे से से 100 बेड जिला चिकित्सालय, 20 बेड बड़वाह हॉस्पिटल, 20 बेड सनावद हॉस्पिटल, 30 बेड कसरावद हॉस्पिटल व 80 बेड खरगोन के राधाकुंज हॉस्पिटल में देगे । इन उपकरणों से आसीयू बेड, ऑक्सीजन बेड, ईसीजी मशीन, एबीजी मशीन, सेंट्रल मॉनिटरिंग सिस्टम आदि खरीदे जायेगे । उपकरण खरीदते ही यह राशि दी जाएगी । श्री सत्यकाम ने बताया कि जुलाई अंत तक सभी उपकरण खरीद लिए जाएंगे ।


 


*पूर्व में भी लाखों की राशि दे चुके* - एनटीपीसी द्वारा पूर्व में भी सनावद - बड़वाह में रसोई किचन के लिए 14 लाख 69 हजार राशि दी गई । ताकि गरीब लोगों को भोजन मिल सके । साथ ही खरगोन कलेक्टर को 15 लाख 60 हजार रुपये कोरोना रोकथाम की सामग्री के लिए दिए गए थे । वही देश मे फैली कोरोना महामारी को लेकर एनटीपीसी थर्मल पॉवर प्लान्ट द्वारा आस पास के गांवों में सेनिटाइजर किया जा रहा है । वही भू प्रभावित गांवो में गरीबो को खाद्यान्न सामग्री भी बाटी गई थी ।


Comments