अज्ञात आरोपी पर तीन हजार रूपए का इनाम किया घोषित

 


 


खरगोन 21 जून 2020/ पुलिस अधीक्षक  सुनील पांडेय ने अज्ञात आरोपी पर 3 हजार रूपए का इनाम घोषित किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 जून 2016 को थाना भगवानपुरा में फरियादी केदार पिता रड़तिया निवासी सिरवेल की सूचना पर 208/2016 धारा 363 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान अपहृता व अज्ञात आरोपी की तलाशी प्रारंभ की गई। अपहृता बालक एवं फरार आरोपी के हर संभव प्रयास किए, लेकिन अज्ञात आरोपी अब भी फरार है। पुलिस अधीक्षक श्री पांडेय ने कहा कि फरार आरोपी को बंदी बनवाने या उसकी सही सूचना देने वाले व्यक्ति को घोषित 3 हजार रूपए का इनाम दिया जाएगा।


Comments