शहर को संक्रमण से बचाने के लिए कंटेनमेंट में बना दिया अस्पताल
इंसीडेंट कमांडर की मेहनत रंग ला रही
================
खरगोन 07 मई 2020। इन दिनों पूरा देश एक अदृश्य वायरस से लड़ रहा है। न जाने यह अदृश्य वायरस किस ओर से आकर हमें अपनी गिरफ्त में ले लें। अब तक कई देशों ने इस अदृश्य कोरोना वायरस से बचने का एक मात्र उपाय दूरी बनाकर व अपने चेहरे पर मास्क लगाकर बचने के उपाय सुझाएं है। क्योंकि यह अदृश्य वायरस संक्रमण, छूने व संक्रमित व्यक्ति या वस्तुओं के संपर्क में आने से भी फैलता है। खरगोन शहर में बनाए गए कंटेनमेंट एरिया के इंसीडेंट कमांडर श्री अभिषेक गेहलोत ने शहर को सुरक्षित रखने और कंटेनमेंट एरिया के लोगों में संक्रमण की पहचान तथा उनके आवश्यक उपचार के लिए इस एरिये में ही एक अलग अस्थाई अस्पताल ही स्थापित कर दिया है। अब उन्हें आवश्यक उपचार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। ष्शहर में ही 40 पॉजिटिव मरीज है, जो कंटेनमेंट एरिया के है। वैसे, तो यहां खाद्य सामग्री के अलावा साफ, सफाई, मेडिकल स्टोर्स व अन्य अत्यावश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे संक्रमित क्षेत्रों के नागरिकों को अनावश्यक बाहर न आना पड़े। फिर भी ऐसे कई नागरिक है, जो अन्य बीमारियों से ग्रसित है। गर्भवती महिलाएं है, जिन्हें नियमित उपचार की आवश्यकता है। अब यह लोग जिला अस्पताल न जाए और उनका उपचार इसी क्षेत्र में हो सके, इसलिए इंसीडेंट कमांडर श्री गेहलोत ने 11 हजार 617 नागरिकों के लिए एक अलग ही अस्पताल बना दिया है।
================
यहीं निवास करने वाले डॉक्टर व नर्स को दी जिम्मेदारी
================
शहर में संक्रमण न फैले तथा इस क्षेत्र में आने वाले नागरिकों में संक्रमण की पहचान तथा यहां के रहवासियों को उपचार की सुविधा के उद्देश्य से प्रारंभ कि गई इस स्वास्थ्य सुविधा की जिम्मेदारी इन्ही क्षेत्रों में रहने वाले डॉक्टर्स, नर्सेस, वार्डबाय, फार्मासिस्ट और आशा कार्यकर्ताओं को सौंपी है। वैसे भी कंटेनमेंट एरिया में निवास करने वाले आम नागरिकों व शासकीय सेवकों को बाहर नहीं आने व उसी क्षेत्र में कार्य करने के निर्देश भी केंद्रीय सरकार की गाईड लाईन के अनुसार दिए गए है। गुलशन पॉली क्लिनिक (मोहम्मदी मदर केयर जमातखाना) में संचालित इस अस्थाई अस्पताल में डॉक्टर शाहबाज खान को यहां का प्रभारी चिकित्सा अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनके अलावा जिला अस्पताल के स्त्री रोग विभाग के डॉ. साफिया सैय्यद, फार्मासिस्ट दीपक पाटीदार, स्टॉफ नर्स में उन्मेहानी व रूबिना बेग मिर्जा, ड्रेसर मुनाफ खान, एमपीडब्ल्यू रिजवान खान, तस्लीम शेख, एएनएम रमिला भालसे, कंचन टेमनिया, वार्ड बॉय जाकिर खान व जमील खान, सफाईकर्मी परवेज खान और स्वीपर मजीद खान की ड्यूटी के आदेश किए गए है। डॉ. अनुपम अत्रे ने बताया कि शाम 5.30 बजे तक इस अस्थाई अस्पताल में 194 ओपीडी में 37 कॅफ, कोल्ड व फीवर और 7 गर्भवती महिलाएं आवश्यक जांच कराने के लिए आई।
Comments
Post a Comment